Footer Bottom Menu

लीज पर इंटरनेट-यहां पर क्या डील है?

  • 0

  • 3 minutes

Know More

लीज पर ली हुई लाइन फिजिकल इंटीटीज होती हैं। वीपीएन कई सारे नेटवर्क लेयर पर एक साथ दिया जा सकता है। एमपीएलएस नेटवर्क ट्रेफिक रूटिंग सेटिंग हैं और इनका इस्तेमाल वीपीएन सेवाएं देने के लिए किया जा सकता है।

लीज पर लाइन लेना महंगा हो सकता है। वीपीएन तुलनात्मक तौर पर उतने महंगे नहीं होते हैं और कई विकल्पों के साथ आते हैं। वहीं दूसरी तरफ एमपीएलएस में आईपी आधारित रूटिंग की तुलना में ज्यादा क्षमता होती है।

लीज पर ली हुई लाइन काफी मजबूत स्रोत होता है। वीपीएन सबसे कम सुरक्षित विकल्प होते हैं। एमपीएलएस मीडियम तौर पर सुरक्षित होते हैं क्योंकि इसमें अपना इंक्रिप्शन नहीं होता है।

लीज पर ली हुई लाइन निश्चित बैंडविड्थ के साथ बेहतरीन अपलोड और डाउनलोड स्पीड भी होती है। ये आमतौर पर दूसरे यूजर्स के साथ नहीं जुड़ता है। ब्रॉडबैंड डेडिकेटेड कनेक्शन नहीं है। ब्रॉडबैंड दूसरे यूजर्स के साथ कनेक्ट करने के लिए अलग-अलग बैंडविड्थ और विषय के साथ आते हैं।

लीज पर ली हुई लाइन कैसे काम करती हैं और इसके लिए जरूरी क्या है?

लीज पर ली हुई फाइबर ऑप्टिक रोशनी की पल्स भेजकर काम करती हैं। ट्रांस्मिटेड डाटा रोशनी की गति से चलता है। लीज पर ली हुई लाइन असल में सर्विस देने वाली कंपनी और यूजर के बीच में कांट्रैक्ट होता है। वार्षिक, तीन महीने में और हर महीने किराए पर सर्विस देने वाली कंपनी एक सी और बाईडायरेक्शनल टेलीकॉम्यूनिकेशन लाइन देते हैं। इसके चलते 2 या इससे ज्यादा लोकेशन पर कनेक्ट हो जाते हैं।

वो बिजनेस जिनमें एप्लीकेशन और दूसरी प्रक्रियाओं के लिए मजबूत और तेज स्पीड वाला इंटरनेट चाहिए होता है, उन्हें लीज पर कनेक्शन लेना चाहिए।

कुछ बिजनेस में डाटा देने और ऑफिस एप्लीकेशन तक पहुँच के लिए दूरस्थ या दूरसंचार कर्मचारियों की जरूरत होती है वो इस कनेक्शन को ले सकते हैं।

लीज पर ली हुई लाइन कितने तरह की होती हैं?

इस वक्त साइट टू साइट और साइट टू नेटवर्क कनेक्टिविटी नाम की दो लीज लाइन मौजूद हैं।

ब्रॉडबैंड या लीज पर ली हुई लाइन में से क्या बेहतर है?

ये पूरी तरह से मानदंड और बजट पर निर्भर करता है। अगर आपको पूरी सुरक्षा के साथ हाई स्पीड कनेक्शन चाहिए और आप कनेक्शन को किसी के साथ साझा भी नहीं करना चाहते हैं तो लीज पर लाइन लेना आपके लिए बेहतरीन विकल्प साबित होगा। कई सारे कॉर्पोरेट ऑफिस इस कनेक्शन की मदद से अपने काम की प्रक्रिया और सुरक्षा को बढ़ा रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ ब्रॉडबैंड एक ड़ेडिकेटेड कनेक्शन नहीं होता है। इसमें अलग-अलग बैंडविड्थ होती है जो अपलोड की तुलना में डाउनलोड तेजी से करते हैं। इसके साथ आप दूसरों के साथ कनेक्शन साझा कर सकते हैं। अगर बजट आपके लिए समस्या नहीं है तो आप लीज पर लाइन ले सकते हैं।

इंटरनेट कनेक्शन चुनने से पहले आधारभूत बातें जान लेना सही रहता है। सभी आधारभूत बातें इस ब्लॉग में बता दी गई हैं। लीज पर ली हुई लाइन, ब्रॉडबैंड, वीपीएन और कई सारे दूसरे विकल्प मौजूद हैं। लेकिन अपने हिसाब से विकल्प का चुनाव करने के लिए थोड़ी रिसर्च जरूरी है।

Related blogs

13

4 minutes read

How to find Wifi Password of the connected device?

Read more

23

4 minutes read

Benefits of Wi-Fi 6 for Business

Read more

6

4 minutes read

How To Choose the Best Broadband Connection in Hyderabad?

Read more
How may i help you?